Bihar: कटिहार में भागलपुर के दो दोस्तों को काल ने निगला, सड़क हादसे में एक जख्मी युवक हायर सेंटर रेफर

Bihar Road Accident: बिहार के कटिहार में रफ्तार के कहर ने दो युवकों की जान ले ली जबकि एक युवक बुरी तरह से जख्मी है. तीनों युवक भागलपुर के रहने वाले हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 27, 2025 8:35 AM

Katihar Road Accident: बिहार के कटिहार में रफ्तार के कहर ने दो युवकों की जान ले ली. एक युवक बुरी तरह जख्मी है. घटना पोठिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 खैरा बहियार के पास की है. तीनों युवक एक ही बाइक पर बगैर हेलमेट के कटिहार से भागलपुर के गोराडीह जा रहे थे. जख्मी युवक को स्थिति गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

कटिहार में रफ्तार का कहर, दो युवकों की मौत

एनएच 31 खैरा के निकट बुधवार की देर शाम सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. घायल युवक को इलाज के लिए समेली अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया है.

ALSO READ: बिहार में कहीं मां-बेटे तो कहीं बहन की डोली से पहले भाई की उठी अर्थी, सड़क हादसों में 12 मौत

तीनों युवकों को अस्पताल लाया गया, दो मृत घोषित

प्राप्त जानकारी के अनुसार पोठिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 खैरा बहियार के निकट हादसा हुआ है. पोठिया पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से तीनों युवकों को अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने दो युवकों को देखते ही मृत्र घोषित कर दिया. एक युवक का इलाज किया जा रहा है.

बिना हेलमेट एक ही बाइक पर सवार थे तीनों

जानकारी के अनुसार कटिहार से तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर भागलपुर गोराडीह जा रहे थे. तीनों युवकों में किसी ने हेलमेट नहीं पहना था. मिल रही जानकारी के अनुसार, तीनों युवक महाशिवरात्रि के कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे. राष्ट्रीय राजमार्ग 31 बखरी बहियार के समीप बाइक अनियंत्रित होने पर घटना घटी. जिसमें दो युवकों को सर में गंभीर चोट लगी और मौत हो गयी. सभी के जिंदा होने की आश होने पर ग्रामीण व पुलिस की मदद से इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली ले जाया गया. तीनों युवक भागलपुर जिला के रहने वाले है.

मृतक की पहचान, जख्मी हायर सेंटर रेफर

मृतक सौरभ कुमार 25 वर्ष, पिता गौतम मंडल, दूसरा मृतक रौशन कुमार उर्फ़ सानू 25 वर्ष, पिता मुंनकी झा, घायल दीपांशु कुमार 23 वर्ष बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पोठिया थाना प्रभारी विवेक कुमार सदल बल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली पहुंचे. दोनों मृतक की कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया. घायल को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गया है. दोनों मृतक व घायल के परिजनों को पुलिस ने घटना की सूचना दे दी है.