क्रिकेट, सोलो सिंगिंग व ई-स्पोर्ट्स में मेडिकल कॉलेज को मिला गोल्ड

अंतर कॉलेज सांस्कृतिक व खेल महोत्सव मेटामॉर्फोसिस 3.0 में कटिहार मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए संस्थान का मान बढ़ाया है.

By RAJKISHOR K | December 23, 2025 7:27 PM

मेटामॉर्फोसिस 3.0 में कटिहार मेडिकल कॉलेज ने लहराया परचम

कटिहार. सासाराम स्थित एनएमसीएच में आयोजित अंतर कॉलेज सांस्कृतिक व खेल महोत्सव मेटामॉर्फोसिस 3.0 में कटिहार मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए संस्थान का मान बढ़ाया है. प्रतिष्ठित आयोजन में केएमसी के छात्रों ने 60 से अधिक पदक अपने नाम किया. समग्र रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर परचम लहराने का कार्य किया. इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर कटिहार मेडिकल कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अहमद अशफाक करीम ने सभी प्रतिभागी छात्रों को बधाई दी. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरबी गुप्ता, मेडिकल अधीक्षक डॉ सीबा हुसैन भी उपस्थित रहे. छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की. पूरे आयोजन के दौरान छात्रों का मार्गदर्शन एवं नेतृत्व डॉ राशिद अहमद खान के कुशल मेंटरशिप में हुआ. कटिहार मेडिकल कॉलेज की यह जीत न केवल संस्थान के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह छात्रों की प्रतिभा, मेहनत और टीम भावना का भी सशक्त प्रमाण है. प्रतियोगिता के दौरान कटिहार मेडिकल कॉलेज के छात्रों को ट्रॉफी, मोमेंटो, प्रमाण पत्र के साथ-साथ लगभग एक लाख रुपये की नकद पुरस्कार राशि भी प्रदान की गयी. कटिहार मेडिकल कॉलेज ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक हासिल करते हुए विशेष उपलब्धि दर्ज की. जिसमें स्वर्ण पदक कॉलेज को क्रिकेट, सोलो सिंगिंग और ई-स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं में प्राप्त हुआ. इसके अलावा छात्रों ने कई विधाओं में रजत पदक भी जीते. जिनमें फुटबॉल, जैवलिन थ्रो, बॉक्स क्रिकेट, वेट लिफ्टिंग, स्टैंड-अप कॉमेडी, डिस्कस थ्रो, कांस्य पदक मेडिकल क्विज, रील मेकिंग, वेट लिफ्टिंग, शॉर्ट फिल्म और कैरम प्रतियोगिता में मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है