Katihar Crime: देर रात घर में घुसकर सो रही महिला की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Katihar Crime: कटिहार में अपराधियों ने एक महिला की उस वक्त गला रेतकर हत्या कर दी, जब वह अपने घर में सो रही थी. इस घटना की जानकारी उस समय हुई, जब गांव की महिलाएं उसके घर पर पहुंची.

By Radheshyam Kushwaha | April 7, 2025 9:19 PM

Katihar Crime: कटिहार के बिसनपुर पंचायत के गुंजरा गांव वार्ड एक निवासी सुशील कुमार मंडल की पत्नी सरिता देवी की अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सोमवार को एसपी वैभव शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. परिजनों ने पंचायत समिति सदस्य सहित आधा दर्जन पर हत्या का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार बिसनपुर पंचायत के गुंजरा गांव निवासी सुशील मंडल का विवाह पंचायत के ही डहरा गांव में हुआ था. बच्चों के भरण-पोषण के लिए सुशील मंडल बेंगलुरु मजदूरी करने चला गया. पुत्री पूनम व सरिता देवी रविवार को रामनवमी की पूजा के बाद रात में खाना खाकर सो गयी.

गला रेतकर अपराधियों ने की थी हत्या

कमरे के बाहर पलंग पर मां सरिता देवी सोई थी. सुबह गेहूं काटने जाना था, तो गांव की महिला उसे खेत चलने को लेने के लिए घर पहुंची. आवाज दी, तो नहीं उठी. अंदर जाकर उसे उठाने का प्रयास किया. देखने पर सरिता देवी खून से लथपथ थी और उसका गला रेता हुआ था. नाक व चेहरे व शरीर पर चाकू आदि से जख्म के कई निशान थे. परिजनों ने पंचायत समिति संजय मंडल को मुख्य रूप से हत्या का दोषी ठहराया है. मृतका की मां बेटों ने बताया कि समिति सदस्य संजय मंडल, वकील मंडल, सुबोध मंडल आदि मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता था. उसी ने बेटी की हत्या की है.

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

बरारी थाना में मृतका के बड़े पुत्र मनीष कुमार के फर्द बयान पर आधा दर्जन को नामित कर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. घटनास्थल पर सदर एसडीपीओ टू धर्मेन्द्र कुमार, कोढ़ा इंस्पेक्टर उमेश कुमार, बरारी थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार, सेमापुर ओपी अध्यक्ष हरि प्रसाद यादव, एसआई ज्योति कुमारी, छोटू कुमार, अभिषेक सिंह, विजय कुमार, यमुना प्रसाद दलबल मौजूद रहे. विधायक विजय सिंह ने मृतका के परिजनों से मिलकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. दोषी को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.

Also Read: Road Accident: बेतिया में तेज रफ़्तार का कहर, टेंपो-बोलेरो की टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन लोग घायल