राष्ट्रीय गणित दिवस पर जूनियर गणितज्ञों को किया गया सम्मानित
राष्ट्रीय गणित दिवस पर जूनियर गणितज्ञों को किया गया सम्मानित
टिहार कटिहार अभियंत्रण महाविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर जूनियर गणितज्ञों के बीच जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्या डॉ रंजना कुमारी ने की. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रवि कुमार प्राचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक, कटिहार उपस्थित रहे. समारोह में श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2025 के कक्षा 6 से 12 के जिला स्तरीय विजेताओं को नकद राशि, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि ने छात्रों को महान गणितज्ञ रामानुजन के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर प्राचाया डॉ रंजना कुमारी ने गरिमामयी आयोजन के लिए बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी बीसीएसटी के निरंतर सहयोग व समर्थन के प्रति कृतज्ञता प्रकट की. समारोह में कॉलेज के डीन एकेडमिक्स प्रो संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ अरबिंद प्रसाद, प्रो राजीव रंजन सिन्हा, प्रो राजू रजक भी मौजूद रहे. नोडल पदाधिकारी प्रो अभिजीत कुमार, प्रो राकेश चौधरी ने सफल आयोजन के लिए कॉलेज के सभी फैकल्टी और स्टाफ सदस्यों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि प्रचार्य के मार्गदर्शन व सभी के संयुक्त प्रयासों, विशेष रूप से ईईई लैब कमी मकसूद आलम, आशीष कुमार, जयंत कुमार, सुमित कुमार और छात्र वालंटियर्स ऋषभ, अबसार, अपूर्वा, अमीषा, इंद्रजीत, मिठू, पायल, एलिश, खुशी, कृतिका, शर्मिष्ठा एवं अन्य के अथक परिश्रम से यह आयोजन सफल रहा. मौके पर जिले के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक, छात्र और उनके अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
