किसानों के बीच ज्वार बीज का किया गया वितरण

किसानों के बीच ज्वार बीज का किया गया वितरण

By RAJKISHOR K | August 7, 2025 7:00 PM

कोढ़ा प्रखंड के किसान ई-भवन परिसर में गुरुवार को खरीफ मौसम के लिए मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ज्वार बीज का वितरण किया गया. यह वितरण प्रखंड कृषि पदाधिकारी नवीन कुमार की उपस्थिति में किया गया. इस अवसर पर प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी कुमारी प्रिया ने कहा कि मोटे अनाज जैसे ज्वार स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत लाभकारी हैं. इनके सेवन से डायबिटीज, उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों से लड़ने में सहायता मिलती है. उन्होंने बताया कि सरकार किसानों को अनुदानित दर पर मोटे अनाज के बीज उपलब्ध करा रही है. ताकि पारंपरिक एवं पौष्टिक खाद्य सामग्री को आमजन की भोजन श्रृंखला में पुनः जोड़ा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है