बलिया बेलौन में जदयू का सदस्यता अभियान शुरू

बलिया बेलौन में जदयू का सदस्यता अभियान शुरू

By RAJKISHOR K | January 10, 2026 6:41 PM

बलिया बेलौन बलिया बेलौन क्षेत्र में जदयू के संगठन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से सभी पंचायत अध्यक्षों की बैठक हुई. बिहार प्रदेश जदयू के निर्देश पर सदस्यता अभियान चलाया. 50 हजार नये सदस्य बनाने क लक्ष्य लिया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार दास ने की. जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार साह, जिला महासचिव अंजार आलम, युवा प्रखंड अध्यक्ष राणा सिंह कुशवाहा, जिला महासचिव चंदन भगत उपस्थित रहे. बलिया बेलौन क्षेत्र के सभी पंचायत अध्यक्ष की भागीदारी रही. जिनमें गौतम अस्थाई, राकेश सिंह, राजेश बोसाक, संजय यादव, चमरू राय, रतन राय, कपिल शर्मा, अशोक राय, शाकीर रेजा, अजय मंडल शामिल थे. साथ ही रामदेव बोसाक, नकुल यादव, अरविंद राय, जीतन राय, अशोक रजक, जीवन राय, संदीप कुमार सिंह, कैलाश कुमार राय, किशोर राय समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना पार्टी का लक्ष्य है. सभी कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान को सफल बनाने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है