शहर के बनिया टोला में जन्माष्टमी की पूजा धूमधाम से की जा रही
शहर के बनिया टोला में जन्माष्टमी की पूजा धूमधाम से की जा रही
कटिहार शहर के बनिया टोला में लगभग 300 वर्षों से भी अधिक से चली आ रही परंपरा के तहत इस वर्ष भी जन्माष्टमी का आयोजन पूरे भक्ति भाव और उल्लास के साथ किया गया. भगवान श्री कृष्ण के जन्म के बाद रविवार को पूरे शहर में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. दिनभर श्रद्धालुओं ने भव्य पूजा-अर्चना में भाग लिया और मंदिर परिसर में भक्तिरस का अद्भुत माहौल बना रहा. मौके पर डॉ संदीप अग्रवाल तथा कार्तिक कुमार दास यजमान रहे. साथ ही राम गोपाल, मीना देवी, अंकिता कुमारी, मायरा, सम्पा दास, राजेश, राकेश, मोनू, भास्कर, राहुल, रोहित, मोहित सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-पाठ व राधा-कृष्ण के भजन-कीर्तन में लीन रहे. पूजा के साथ ही बनिया टोला के प्रांगण में लगे तीन दिवसीय मेले में पूरे वातावरण को उल्लासमय बना दिया. बच्चों ने जहां झूले व खिलौनों का खूब आनंद लिया. मिठाई की दुकानों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय निवासी के अनुसार, तीसरे दिन सोमवार और भी खास होने वाला है. सोमवार को विसर्जन का भव्य आयोजन, विशेष प्रसाद वितरण तथा ब्रज की परंपरा को जीवंत करती माटी के खेल की रस्म के साथ मटकी फोड़ कार्यक्रम भी धूमधाम से आयोजित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
