डाकबंगला जीडीरोड तक सड़क निर्माण में अनियमितता
डाकबंगला जीडीरोड तक सड़क निर्माण में अनियमितता
बरारी पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के बरौनी- कटिहार के बीच काढागोला स्टेशन के रेल समपार फाईव बी से निरीक्षण डाकबंगला गंगा दार्जलिंग सड़क तक रेलवे संवेदकों द्वारा सड़क कालीकरण कार्य कराया जा रहा है. सड़क कालीकरण कार्य में भारी अनियमितता देख लोग भड़क गये. एक सामाजिक कार्यकर्ता के कहने पर टर्निंग करीब सात फीट बढ़ाया जो छोटी बड़ी गाड़ियों के एक साईड की टर्निंग पर आवाजाही में किसी प्रकार से परेशानी ना हो. काढ़ागोला रेलवे समपार फाईव बी से डाक बंगला गंगा गंगा दार्जलिंग सड़क का कालीकरण कार्य किया जा रहा है. दूसरी तरफ कालीकरण सड़क फटने लगा तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. कार्य करा रहे विभागीय संवेदक द्वारा बताया गया कि कालीकरण कार्य में मेटेरियल ज्यादा गर्म रहने के कारण सड़क फटा है ठीक हो जायेगा. रेलवे समपार घंटों बंद रहने से डाकबंगला चौराहा से बरारी हाट तक गाड़ियों की जाम से लोगों को काफी कठिनाई उठानी पड़ी. स्थानीय पुलिस ने जाम को खत्म कराया. सड़क निर्माण को बंद की गयी रेल फाटक खुलते हीं यातायात सामान्य होने लगा. कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
