गोगाबिल झील के कार्य में बरती जा रही अनियमितता

गोगाबिल झील के कार्य में बरती जा रही अनियमितता

By RAJKISHOR K | December 13, 2025 8:08 PM

कटिहार जिले के मनिहारी स्थित गोगाबिल झील को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का काम चल रहा है. यह काम वन विभाग की ओर से कराया जा रहा है. जिसमें घोर अनियमितता बरती जा रही है. शनिवार को मनिहारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव ने गोगाबिल झील में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे. पाया गोगाबिल झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने में लाखों की राशि तो खर्च की जा रही है. पर इसमें जमकर लूट खसौट मची है. उन्होंने कहा कि कार्य स्थल पर कहीं भी बोर्ड नहीं लगाया है कि किस योजना व कितनी की लागत से कार्य हो रहा है. कार्य स्थल पर अभियंता भी मौजूद नहीं थे. पिछले साल ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोगाबिल झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की है. उसी के तहत वहां भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है. फर्श को ढ़ालने के लिए ईट का प्रयाग तक नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कार्य में बरती जा रही अनियमितता को लेकर वन विभाग के रेंजर से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर से काम कराया जा रहा है. मुख्य पार्षद ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इतनी बड़ी येाजना का काम बगैर टेंडर का संभव नहीं है. बोर्ड तक लगना ही चाहिए. अनियमितता को लेकर वन विभाग के मुख्य सचिव से शिकायत कर जांच की मांग करेंगे. नवपदस्थापित डीएम से गोगाबिल झील पर हो रहे कार्यों का निरीक्षण करने की मांग की. उन्होंने कहा कि गोगाबिल झील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए सड़क का बनना जरूरी है लेकिन उस पर कोई काम नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है