इंटर: जिले के 86 केंद्रों पर प्रेक्टिकल परीक्षा शुरू

इंटर: जिले के 86 केंद्रों पर प्रेक्टिकल परीक्षा शुरू

By RAJKISHOR K | January 10, 2026 6:57 PM

20 जनवरी तक प्रेक्टिकल परीक्षा का होगा आयोजन कटिहार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दिशानिर्देश के आलोक में जिले के 86 इंटर स्तरीय शैक्षिक संस्थानों में इंटर की प्रेक्टिकल परीक्षा शनिवार को शुरू हो गयी है. इसमें कई संस्थानों की परीक्षा केंद्र होम सेंटर ही है. इंटर की प्रेक्टिकल की परीक्षा 20 जनवरी तक संचालित की जायेगी. प्रैक्टिकल परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं से बातचीत करने पर यह मालूम चला कि उनके दो वर्ष के शैक्षणिक कार्यकाल में एक दिन भी प्रैक्टिकल की पढ़ाई नहीं हुई है. जबकि प्रैक्टिकल के लिए संबंधित उपकरण कई शैक्षणिक संस्थानों में उपलब्ध है. सरकार की ओर से ऐसे शैक्षणिक संस्थान को प्रैक्टिकल के उपकरण के लिए लाखों रुपैया उपलब्ध कराया गया. नतीजा ढाक के तीन पात जैसी ही निकली. अब बगैर प्रैक्टिकल पढ़े ही छात्र-छात्राएं प्रैक्टिकल की परीक्षा में सम्मिलित हो रहै है तथा जुगाड़ टेक्नोलॉजी के माध्यम से प्रेक्टिकल का अंक लेने को इच्छुक दिख रहै है. पिछले कई वर्षों से यह क्रम चलता रहा है. प्रैक्टिकल परीक्षा के नाम पर महज खानापूर्ति होती रही है. इस बार भी महज खानापूर्ति ही की जा रही है. होम सेंटर या अन्य शैक्षणिक संस्थानों में सेंटर होने की वजह से भी प्रैक्टिकल परीक्षा में छात्र-छात्राओं को मनमाफिक नंबर मिल जाता है. पर बौद्धिक वर्ग में यह एक बड़ा सवाल बन कर उभर रहा है कि आखिर बगैर प्रैक्टिकल के जानकारी के छात्र छात्राओं का भविष्य क्या होगा. इस जिले में दो तरह के इंटर स्तरीय शैक्षणिक संस्थान है. एक ऐसे शैक्षणिक संस्थान है, जो माध्यमिक शिक्षा विभाग से संचालित है. दूसरे ऐसे संस्थान है, जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है