ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर एमडीएम का सही आंकड़ा दर्ज करने का निर्देश

ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर एमडीएम का सही आंकड़ा दर्ज करने का निर्देश

By RAJKISHOR K | November 26, 2025 7:06 PM

कटिहार मध्याह्न भोजन योजना के तहत ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर सही आंकड़ा प्रविष्ट नहीं होने पर मध्यान भोजन के निदेशक ने नाराजगी जतायी है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन को लिखे पत्र में निदेशक विनायक मिश्रा कहा है कि ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर मध्याह्न भोजन से संबंधित आंकड़ों की प्रविष्टि करते हुए प्रणाली को सशक्त किया जाना है. ताकि मध्याह्न भोजन योजना का अनुश्रवण प्रभावी ढंग से किया जा सके. निदेशालय स्तर से आयोजित की जाने वाली वीसी में समीक्षा के दौरान लगातार पाया जा रहा है कि ई-शिक्षाकोप पोर्टल पर विद्यालय द्वारा कई बार गलत बटन दबा दिये जाने के कारण मध्याह्न भोजन बाधित श्रेणी में प्रदर्शित होता है. निर्देश देने के बावजूद इसमें अपेक्षित सुधार नहीं हो रहा है. चावल उपलब्ध होते हुए भी यदि किसी कारणवश ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर चावल के अभाव या किसी अन्य कारण से मध्याह्न भोजन बाधित प्रदर्शित होता है तो उसे सही मानते हुए उक्त तिथि का परिवर्तन मूल्य की राशि देय नहीं होगा. निदेशक ने डीपीओ मध्याह्न भोजन को निर्देशित किया है कि ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर मध्याह्न भोजन से संबंधित सही आंकड़ों की प्रविष्टि कराने का निर्देश संबंधित को देना सुनिश्चित करेंगे. अन्यथा अग्रत्तर कार्रवाई के लिए वे स्वंय जिम्मेवार होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है