वित्तीय साक्षरता शिविर में दी गयी विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी

वित्तीय साक्षरता शिविर में दी गयी विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी

By RAJKISHOR K | August 25, 2025 7:40 PM

डंडखोरा प्रखंड के महेशपुर पंचायत अन्तर्गत मोहनी हवामहल में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की टिकैली शाखा की ओर से सोमवार को पंचायत स्तरीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. शाखा प्रबंधक एके आजाद की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में जीविका बीपीएम सूरज कुमार दास मुख्य रुप से उपस्थित रहे. शिविर को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक ने सेन्ट्रल बैंक की ओर से दी जाने वाली सेवाओं पर चर्चा की. उन्होंने ससमय ऋण भुगतान पर दी जाने वाली प्रोत्साहन की जानकारी देते हुए ऋणधारकों से अपने ऋण के किश्तों को समय पर भुगातान करने की अपील भी की. ब्रांच मैनेजर ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना के बारे में बता कर सभी योग्य लोगों को योजना का लाभ लेने की सलाह दी. उन्हो॔ने डिजिटल बैंकिंग की चर्चा के दौरान साइबर फ्राड से बचने के टिप्स भी दिये. बीपीएम श्री दास ने तीनों योजना पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि 18-50 आयु वर्ग के कोई भी पीएम जीवन ज्योति योजना के तहत 436 रुपये सालाना भुगतान कर बैंक में खाता खुलवा सकते हैं. दुर्घटना होने पर उनके आश्रितों को दो लाख रुपये मिलेगा. वहीं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना मे 18 से 50 वर्ष तक के लोगों को 20 रुपये सालाना देना होगा. आकस्मिक घटना में आंशिक रुप से प्रभावित होने पर एक लाख और पूर्ण रुप से प्रभावित होने पर दो लाख बीमा की राशि मिलेगी. उन्होंने अटल पेंशन योजना को भी विस्तार से समझाया. मुखिया प्रतिनिधि राजू मिस्त्री ने लोगों से बैंक की व्यवस्था को जानकर उसका लाभ लेने की बात कही. मौके पर पेंशनर बलदेव प्रसाद यादव, राजीव रंजन, बैंक मित्र कुमकुम कुमारी, सीसी सरिता कुमारी, सीएम मिन्नी कुमारी, ज्योत्सना कुमारी सहित जीविका दीदी एवं सीएसपी संचालक शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है