चौपाल कार्यक्रम में किसानों को रबी फसल की दी गयी जानकारी
चौपाल कार्यक्रम में किसानों को रबी फसल की दी गयी जानकारी
कुरसेला प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी मुरादपुर पंचायत के बल्थी महेशपुर गांव के कृषि कार्यालय परिसर में शनिवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में किसानों ने उपस्थित होकर कृषि संबंधी जानकारियों का लाभ उठाया. चौपाल में किसानों को कृषि संबंधी लाभ व जानकारी के लिए डिजिटल सुविधाओं से ऑन लाइन जुड़ने की बात बतायी गयी. चौपाल का मुख्य उद्देश डिजिटल सहयोग के संबंध में किसानों के बीच जानकारियों को साझा करना है. जिनमें ऑनलाइन पंजीकरण और एप्स के उपयोग से मदद शामिल है. बिहार कृषि एप्स इसी का एक हिस्सा है. आत्मा टीम का इसमें अधिकतम भागीदारी नामांकण सुनिश्चित करना है. डिजिटल सुविधा के माध्यम से किसानों को कृषि संबंधी जानकारी मिलेगी. किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा. कृषि संबंधी तकनीकि वैज्ञानिक सलाह खेत तक पहुंचेगा. किसान सलाहकार मांगन यादव, अरुण कुमार साह, पैक्स अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, बबलू सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
