इंडिया क्रिकेट क्लब ने रायजिंग स्टार क्रिकेट अकेडमी को 322 रनों के बड़े अंतर से हराया

इंडिया क्रिकेट क्लब ने रायजिंग स्टार क्रिकेट अकेडमी को 322 रनों के बड़े अंतर से हराया

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 7:07 PM

कटिहार शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में चल रहे ए डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में पुल ए शनिवार का मैच न्यू इंडिया क्रिकेट क्लब और रायजिंग स्टार क्रिकेट अकेडमी के बीच खेला गया. न्यू इंडिया क्रिकेट क्लब की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. न्यू इंडिया क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 410 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया. न्यू इंडिया क्रिकेट क्लब की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक कुमार ने सर्वाधिक 175 रन, दिलीप यादव नवाद 61 रन और अश्वनी कुमार 42 रन बनाये. गेंदबाजी में रायजिंग स्टार क्रिकेट अकेडमी की तरफ से गेंदवाजी करते हुए अब्बू बाबू दो विकेट, अर्चित, प्रदीप और प्रशांत ने एक विकेट लिये. 410 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायजिंग स्टार क्रिकेट अकेडमी की टीम 25.1 ओवर 10 विकेट 87 रन ही बना पायी. न्यू इंडिया क्रिकेट क्लब ने 322 रनों के बड़े अंतर से मैच जीत गयी. रायजिंग स्टार क्रिकेट अकेडमी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अब्बू बाबू ने 17 रन और अभिषेक ठाकुर 12 रन बनाये. गेंदबाजी में न्यू इंडिया क्रिकेट क्लब की तरफ से अजमत वारसी ने तीन विकेट, अमित कुमार तीन और राजा दो विकेट लिये. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार न्यू इंडिया क्रिकेट क्लब से अभिषेक कुमार को दिया. बलेबाजी करते हुए 175 रन बनाये. निर्णायक गौतम ठाकुर और आशुतोष कुमार ने की. रविवार का मैच फ्रेंड्स क्रिकेट अकेडमी और बरसोई किर्केट क्लब के बीच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है