जलपाईगुड़ी रोड से सियालदह के बीच खुली उद्घाटनी ट्रेन

जलपाईगुड़ी रोड से सियालदह के बीच खुली उद्घाटनी ट्रेन

By RAJKISHOR K | June 14, 2025 7:02 PM

कटिहार रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने व यात्रियों की यात्रा को अधिक सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से रेलवे ने कटिहार रेल मंडल के जलपाईगुड़ी रोड व सियालदह के बीच एक नई ट्रेन सेवा शुरू किया है. जलपाईगुड़ी रोड और सियालदह के बीच इस नई उद्घाटनी ट्रेन को शनिवार को रवाना किया गया. इस बात की जानकारी देते हुए कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि उद्घाटन विशेष ट्रेन संख्या 03116 जलपाईगुड़ी रोड -सियालदह जलपाईगुड़ी रोड से शनिवार दोपहर 14:00 बजे प्रस्थान किया जो अगले दिन सुबह 04:00 बजे सियालदह पहुंचेगी. इस नई ट्रेन की नियमित सेवाएं 20 जून से आरंभ होंगी. ट्रेन संख्या 13115 सियालदह-जलपाईगुड़ी रोड हमसफ़र एक्सप्रेस 20 जून से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. यह ट्रेन सियालदह से 23:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन जलपाईगुड़ी रोड 12:00 बजे पहुंचेगी. वापसी में, ट्रेन संख्या 13116 जलपाईगुड़ी रोड- सियालदह हमसफ़र एक्सप्रेस 21 जून से प्रत्येक शनिवार को चलेगी. यह ट्रेन जलपाईगुड़ी रोड से 20:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सियालदह 08:10 बजे पहुंचेगी. यह नई ट्रेन सेवा विशेष रूप से पर्यटकों, विद्यार्थियों और व्यापारियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी. यह ट्रेन सेवा उत्तर बंगाल में आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने में भी सहायक होगी, जिससे लोगों और वस्तुओं की आवाजाही सरल होगी तथा व्यापार, वाणिज्य एवं क्षेत्रीय विकास को बल मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है