बीस सूत्री की बैठक में बाढ़ पीड़ितों के बीच सुविधा पहुंचाने पर बल
बीस सूत्री की बैठक में बाढ़ पीड़ितों के बीच सुविधा पहुंचाने पर बल
अमदाबाद प्रखंड के प्राद्योगिकी भवन में बीस सूत्री कार्यालय का बीस सूत्री अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, सीओ स्नेहा कुमारी, प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुमित्रा देवी ने फीता काटकर उद्घाटन किया. प्रखंड सभागार में बीस सूत्री सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बीडीओ दुर्गेश कुमार, सीओ स्नेहा कुमारी, अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम, आरओ अनुपम कुमार व अन्य मौजूद थे. बैठक में बाढ़ समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई. बीस सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड में गंगा नदी के पानी का तेजी से फैल रहा है. बाढ़ को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. बाढ़ के दौरान लोगों के बीच हर सुविधा उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई. आवागमन के लिए नौका परिचालन, बाढ़ के दौरान लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बीस सूत्री सदस्य राजू साह, सदस्य रूक्मिणी देवी, मुखिया सह बीस सूत्री सदस्य श्वेता राय, सदस्य पुतुल देवी, सुख सागर गोस्वामी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
