दिनदहाड़े बाइक की डिक्की तोड़ डेढ़ लाख व मोबाइल की चोरी

दिनदहाड़े बाइक की डिक्की तोड़ डेढ़ लाख व मोबाइल की चोरी

By RAJKISHOR K | December 24, 2025 7:04 PM

– फलपट्टी के पास वारदात, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस बारसोई बारसोई थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बारसोई शाखा से रुपए निकालकर घर लौट रहे एक युवक की बाइक की डिक्की तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपए नकद व मोबाइल फोन चोरी कर लिया. पीड़ित की पहचान बुनियाटोली, भेलागंज निवासी रंजूर रजा पिता खालिद साक के रूप में हुई है. पीड़ित के अनुसार बुधवार को दोपहर करीब 12:30 से 1:00 बजे के बीच वह एसबीआई बारसोई शाखा से एक लाख 50 हजार की निकासी कर बाइक से घर लौट रहा था. फलपट्टी के पास अज्ञात बदमाश ने बाइक की डिक्की तोड़ दी. उसमें रखे नकद रुपये, ओप्पो मोबाइल फोन व बैंक का चेकबुक लेकर फरार हो गया. इस संबंध में बारसोई थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. आरोपितों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है