2025 में महागठबंधन की पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी सरकार- कुणाल चौधरी
2025 में महागठबंधन की पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी सरकार- कुणाल चौधरी
– कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी का दौरा चुनाव लड़ने के उत्सुक नेताओं के साथ हुई वार्ता कटिहार कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. बैठक में कांग्रेस कमेटी के सचिव व बिहार कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य पूर्व विधायक कुणाल चौधरी, कांग्रेस कमेटी के सचिव सह बिहार प्रभारी शहनवाज़ आलम, कांग्रेस विधायक दल के नेता सह कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान, पूर्व विधायक सुनीता देवी, पूनम पासवान,ऑब्जर्वर कमलेश ओझा, राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम मौजूद रहे. बैठक में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले दावेदारों के साथ विशेष बातचीत किया गया. जबकि विधानसभा सीटों पर टिकट के लिए आए आवेदनों पर चर्चा की गयी. मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं बिहार कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि भारी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता स्तर के लोग चुनाव में अपनी इच्छा जता रहे हैं. इन आवेदनों पर स्क्रीन कमेटी के द्वारा चर्चा भी की जायेगी. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले दावेदारों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा किया गया. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की पूर्ण बहुमत के साथ बिहार में सरकार बने जिसको लेकर तैयारी की जा रही है. आगे की रणनीति पर चर्चा किया जा रहा है. विधानसभा चुनाव लड़ने वाले दावेदारों की यह सूची केंद्रीय चुनाव समिति के पास जायेगी. जहां केंद्रीय चुनाव समिति उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी करेगी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह बिहार प्रभारी शहनवाज़ आलम ने विधानसभा चुनाव लड़ने वाले दावेदारों को निर्देश देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे में जनाधार वाले व्यक्ति को ही तरजीह दी जायेगी. इसलिए कांग्रेस मुख्यालय का गणेश परिक्रमा करने के बजाए लोगों के बीच जाकर काम करें. साथ ही संगठन को मजबूत बनायें. कांग्रेस विधायक दल के नेता सह कदवा विधायक डॉ शकील अहमद ने कहा कि कटिहार कांग्रेस काफी मजबूत स्थिति में है. पूर्ण विश्वास है कि आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनेगी और कटिहार के जिस विधानसभा से महागठबंधन के प्रत्याशी होंगे. उन्हें सभी मिलकर जीताकर विधानसभा भेजने का काम करेंगे. मौके पर किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप विश्वास, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अंजुमन कौसर उर्फ अम्रपाली यादव, राजेश रंजन मिश्रा, प्रहलाद गुप्ता, पंकज तंबाखुवाला, संजय कुमार सिंह, जहांगीर आलम, चंद्रभानु गुप्ता, निक्कू सिंह, पप्पू खान, सउद आलम, निखिल सिंह, गोपाल यादव, अवधेश कुमार मंडल, वकील दास सहित सैकड़ों कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
