कोढ़ा में खुलेआम चल रहा मिट्टी का अवैध कारोबार
कोढ़ा में खुलेआम चल रहा मिट्टी का अवैध कारोबार
कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में मिट्टी माफियाओं का अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले जहां मिट्टी का अवैध खनन ट्रैक्टरों के माध्यम से किया जा रहा था. अब माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि ट्रकों के जरिए हाइवे से दिन दहाड़े मिट्टी का अवैध परिवहन किया जा रहा है. लोगों ने कहा, मिट्टी लदे ट्रकों व ट्रैक्टरों को न तो प्लास्टिक से ढका जाता है और न ही किसी प्रकार के सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है. उड़ती धूल व मिट्टी से आम राहगीरों, दुकानदारों व स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और सड़क पर फिसलन जैसी समस्याएं लगातार सामने आ रही हैं. मामला सिर्फ कोढ़ा प्रखंड तक सीमित नहीं है. रौतारा थाना क्षेत्र में भी हाईवे के माध्यम से ट्रकों द्वारा मिट्टी का अवैध खनन और परिवहन धड़ल्ले से जारी है. हैरानी की बात यह है कि यह पूरा खेल मुख्य सड़कों व हाइवे पर खुलेआम चल रहा है. लेकिन खनन विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नजर नहीं आ रही है. एक ओर बिहार सरकार राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से खनन माफियाओं पर नकेल कसने और खनन विभाग को सख्त कार्रवाई के निर्देश देने की बात कर रही है. दूसरी ओर जमीनी हकीकत इसके ठीक उलट दिखाई दे रही है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध खनन पर तत्काल रोक लगायी जाय. दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो तथा बिना ढके मिट्टी परिवहन करने वाले वाहनों पर जुर्माना लगाया जाय. ताकि आम जनता को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
