बलरामपुर में अवैध रूप से हो रहा मिट्टी खनन

बलरामपुर में अवैध रूप से हो रहा मिट्टी खनन

By RAJKISHOR K | January 16, 2026 6:43 PM

– ट्रैक्टरों पर लोड कर उंचे दरों पर मिटटी की जा रही बिक्री बलरामपुर प्रखंड क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. नियमों का उल्लंघन कर सरकार को लाखों के राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा है. जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली से निजी जमीन हो या सरकारी भूखंड सभी पर खुलेआम मिट्टी का अवैध खनन और बिक्री की जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार यह अवैध गतिविधि पिछले कई महीने से लगातार दिन-रात चल रहा है. बलरापुर प्रखंड क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार दिन और रात बेखौफ तरीके से चल रहा है. अवैध खनन के कारण उड़ने वाली धूल से राहगीरों व स्थानीय ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. गांव के बीच से मिट्टी ले जाने वाली ट्रॉलियों के कारण आवागमन भी प्रभावित होता है. इस अवैध कारोबार में शामिल मिट्टी लदे ट्रैक्टर-ट्रॉलियां बिना रॉयल्टी और नंबर प्लेट के दौड़ रही हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि खनन माफिया का प्रशासन से सीधा गठजोड़ है.पुलिस प्रशासन के सामने से भी जब ट्रैक्टर ट्रालियां निकलते हैं. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है. जब किसी के द्वारा सूचना दी जाती है, तो पुलिस पहुंचती है. लेकिन पुलिस को खनन स्थल पहुंचने से पहले ही माफिया अपना ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी लेकर फरार हो जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है