महानंदा नदी में अवैध रूप से मिट्टी खनन बेरोकटोक जारी

बलिया बेलौन व सालमारी क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी खनन बदस्तूर जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 6:05 PM

सरकार को लगया जा रहा राजस्व का चूना

उपजाऊ जमीन हो रही बंजर

बलिया बेलौन. बलिया बेलौन व सालमारी क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी खनन बदस्तूर जारी है. विगत दिनों बलिया बेलौन थाना के अपराध गोष्ठी में एसपी की ओर से अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही गयी थी. बावजूद मिट्टी माफिया इस गोरखधंधा से बाज नहीं आ रहे है. ग्रामीणों ने बताया कि कई महीने से लगातार महानंदा नदी के धार में जेसीबी से मिट्टी खनन का कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि खनन विभाग के लापरवाही के कारण मिट्टी माफियाओं महानंदा नदी के किनारे में मिट्टी खनन का कार्य जोरों शोर से कर रहे है. इस पर कई बार ग्रामीणों ने पुलिस को भी सूचना दी. पुलिस समय पर पहुंचकर कार्रवाई भी करती है. लेकिन इक्का-दुक्का ट्रैक्टर पकड़ कर थाना लेकर आते हैं और उसका चालान काटने के बाद छोड़ दिया जाता है. उसके बाद फिर से मिट्टी माफिया अपना काम शुरू कर देते है. मिट्टी से लदा ट्रैक्टर सड़कों पर चलने से राहगीरों की परेशानी बढ़ जाती है. ग्राम पंचायत सालमारी, शेखपुरा, उनासो पचगाछी, बेनी जलालपुर, भौनगर, रिजवानपुर, शिकारपुर, मधाइपुर में अवैध मिट्टी खनन का मामला है. लोगों ने बताया की मिट्टी खनन पर रोक नहीं लगती है तो इस की शिकायत वरीय पदाधिकारी से की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है