एनएच 81 किनारे अवैध पार्किंग से वाहन चालकों को परेशानी
प्रखंड क्षेत्र के लाभा चौक व बस्तौल चौक के एनएच 81 मुख्य सड़क किनारे जो बिहार-पश्चिम बंगाल को जोड़ती
प्राणपुर. प्रखंड क्षेत्र के लाभा चौक व बस्तौल चौक के एनएच 81 मुख्य सड़क किनारे जो बिहार-पश्चिम बंगाल को जोड़ती है. जिसे दबंग वाहन चालक जबरन अवैध पार्किंग बनाकर वाहन को खड़े कर देते हैं. जिससे आवागमन करने वाले छोटे-बड़े सैकड़ों वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. प्रखंड क्षेत्र के वाहन चालकों ने बताया कि रोशना थाना क्षेत्र के लाभा चौक और प्राणपुर थाना क्षेत्र के बस्तौल चौक पर दबंग वाहन चालकों के द्वारा अवैध रूप से पार्किंग बनाकर तथा एनएच 81 पर वाहन खड़ा कर दिया जाता है. जिससे बिहार बंगाल तथा कटिहार से आजमनगर, अमदाबाद आवागमन करने वाले छोटे-बड़े सैकड़ों वाहन चालकों को जाम कि समस्या से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. दर्जनों वाहन चालकों ने शीघ्र जांच कर लाभा व बस्तौल चौक पर जाम कि समस्या से निजात दिलाने कि मांग जिला पदाधिकारी कटिहार से की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
