जनसुराज की सरकार बनी तो शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पर होगा फोकस
जनसुराज की सरकार बनी तो शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पर होगा फोकस
कोढ़ा प्रखंड के बसगाड़ा पंचायत में शुक्रवार को जनसुराज पार्टी की ओर से बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया. कोढ़ा विधानसभा के संभावित प्रत्याशी निर्मल कुमार पासवान के नेतृत्व में सभा हुई. सीमांचल क्षेत्र के संयोजक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जन सुराज गरीबों, शोषितों और मजदूरों की असली आवाज है. उन्होंने कहा, हम बिहार की राजनीति में चेतना और बदलाव की नई शुरुआत करने आए हैं. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय नेता प्रशांत किशोर के पांच प्रमुख एजेंडे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सशक्तिकरण और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन को ज़मीनी स्तर पर लागू करने की प्रतिबद्धता जतायी. जिलाध्यक्ष हाजी मंसूर आलम ने कहा कि जन सुराज की सरकार बनने पर राज्य से मजदूरों का पलायन रोका जायेगा. संभावित प्रत्याशी निर्मल पासवान ने कहा कि यदि जनता ने अवसर दिया, तो उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में एक डिग्री कॉलेज की स्थापना और अनुमंडल का दर्जा दिलाना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
