टोटो पलटने से तीन घायल

टोटो पलटने से तीन घायल

By RAJKISHOR K | January 11, 2026 7:32 PM

कुरसेला एसएच 77 पर नबाबगंज डुमरिया के बीच टोटो अनियंत्रित होकर पलटने से तीन घायल हो गया. घायलों को उपचार के लिए सीएचसी कुरसेला पहुंचाया गया. दुर्घटना के घायलों में रामदेव मंडल (60) पिता जयदेव मंडल पूर्णिया जिला के मालपुर स्कूल टोला निवासी सहित सुबोध जायसवाल (60) व भीम कुमार (21) शामिल है. एसएच 77 पर नबाबगंज डुमरिया के बीच टोटो अनियंत्रित होकर पलटने से तीन घायल हो गया. घायलों को उपचार के लिए सीएचसी कुरसेला पहुंचाया गया. दुर्घटना के घायलों में रामदेव मंडल (60) पिता जयदेव मंडल पूर्णिया जिला के मालपुर स्कूल टोला निवासी सहित सुबोध जायसवाल (60) व भीम कुमार (21) शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है