एनएच- 31 पर भीषण हादस, एक की मौत दूसरा गंभीर
एनएच- 31 पर भीषण हादस, एक की मौत दूसरा गंभीर
– मृतक व घायल दोनों मरगिहा गांव के निवासी फोटो 13 केप्शन- घटना स्थल पर जुटी लोगों की भीड़ प्रतिनिधि, कोढ़ा एनएच-31 पर फुलवरिया मोड़ के पास रविवार को भीषण सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही कोढ़ा थाना पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान खलील 45 वर्ष, मरगिहा गांव, थाना बरारी निवासी के रूप में हुई है. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति नाजीर 26 वर्ष बताया जा रहा है. जो उसी गांव का निवासी है. प्राथमिक इलाज के बाद नाजीर को बेहतर उपचार के लिए कटिहार सदर अस्पताल रेफर किया गया है. सड़क पर तेज रफ्तार से आ रहे एक अनियंत्रित वाहन ने दोनों व्यक्तियों को टक्कर मार दी. जिससे यह हादसा हुआ. हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक दुर्घटना के कारण की औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जायेगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर भारी वाहनों की आवाजाही बहुत तेज होती है. सड़क पर कोई प्रभावी यातायात नियंत्रण व्यवस्था नहीं है. उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के उपायों को सख्ती से लागू करने, स्पीड ब्रेकर बनाने और यातायात पुलिस की तैनाती की मांग की है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही घायल व्यक्ति के बयान दर्ज किए जाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
