होमगार्ड जवानों ने मांगों को ले समाहरणालय पर किया प्रदर्शन

होमगार्ड जवानों ने मांगों को ले समाहरणालय पर किया प्रदर्शन

By RAJKISHOR K | August 27, 2025 6:53 PM

कटिहार अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बिहार रक्षावाहिनी स्वयं सेवक संघ होमगार्ड जवानों ने बुधवार को समाहरणालय के निकट धरना-प्रदर्शन किया. होमगार्ड कार्यालय के सामने जुटे जवानों ने सरकार से अपनी लंबित मांगों को पूरा करने की गुहार लगायी और जमकर नारेबाजी की. धरना पर बैठे जवानों ने कहा कि समान काम का समान वेतन सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय पटना के आदेशानुसार उन्हें भी मिलना चाहिए. पुलिसकर्मियों के समान सभी सुविधाएं दिए जाने की मांग की. साथ ही सेवा-निवृत्त गृह रक्षकों पर लागू दस वर्ष का प्रतिबंध हटाकर अनुग्रह अनुदान की राशि 1.50 लाख से बढ़ाकर पांच लाख किए जाने की बात कही. होमगार्ड जवानों ने यह भी कहा कि कर्तव्य के दौरान शहीद होने वाले साथियों के परिजनों को मिलने वाला अनुग्रह अनुदान चार लाख से बढ़ाकर दस लाख किया जाय. हर वर्ष पुलिस की तरह वर्दी भत्ता दिया जाय और ड्यूटी के दौरान बीमार या दुर्घटना ग्रस्त होने पर इलाजरत अवधि तक भत्ता का भुगतान सुनिश्चित किया जाय. इसी तरह उन्होंने हर महीने पांच दिन का भत्ता सहित अवकाश दिये जाने तथा महिला गृह रक्षकों को दो दिन का विशेष मातृत्व अवकाश दिए जाने की भी मांग की. प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि सभी सेवा-निवृत्त गृहरक्षकों को जीवन-यापन भत्ता या पेंशन का लाभ मिलना चाहिए. धरना में शामिल जवानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर सरकार शीघ्र सकारात्मक पहल नहीं करती है, तो वे बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे. जवानों ने कहा कि गृह रक्षक राज्य की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाते हैं. इसलिए उन्हें भी सम्मानजनक सुविधा और अधिकार मिलना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है