बारसोई नगर पंचायत को हाई मास्क करेगा प्रकाशित, सीसीटीवी रखेगी नजर
बारसोई नगर पंचायत को हाई मास्क करेगा प्रकाशित, सीसीटीवी रखेगी नजर
बारसोई नगर पंचायत बारसोई के सभी वार्ड के महत्वपूर्ण स्थान में हाई मास्क तथा सीसीटीवी कैमरा लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. इसको लेकर सोमवार को मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रिंकू सिंह, उपमुख्य पार्षद प्रमोद कुमार साह सहित वार्ड पार्षदों ने घूम-घूम कर क्षेत्र का किया निरीक्षण तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में नगर पंचायत के छह मुख्य स्थानों पर हाई मास्क लाइट लगाने के कार्य प्रारंभ हो गया है. जबकि 26 स्थानों में लगभग 80 सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे. इससे एक और जहां नगर पंचायत का कोना-कोना जगमगायेगा. दूसरी ओर सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा को लेकर नजर बनाये रखेगा. बताया कि नगर पंचायत बारसोई स्थित बारसोई बाजार, नीमतल्ला चौक कब्रिस्तान, मौलानापुर शमशान स्थल, पीर मजार मौलानापुर, हनुमान मंदिर मंडल टोला तथा रघुनाथपुर मंडल टोला में हाई मास्क लाईट लगाई जा रही है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही इन कार्यों को पूरा कर लिया जायेगा. मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सलमान, वार्ड पार्षद फैजान अली, अतीक, नपं निवासी हसामुद्दीन, संजीव साहा, सुदीप साहा, मीर मुनीम, मेराज खालिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
