बेठक में की गयी स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा, दिये गये निर्देश

प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

By RAJKISHOR K | May 20, 2025 7:57 PM

कोढ़ा. प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने की. जिसमें बीएचएम, प्रखंड अनुबंध मूल्यांकन सहायक, समायरा परवीन सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे. बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित विभिन्न डिजिटल स्वास्थ्य ऐप्स और योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गयी. इसमें आरसीएच (अनमोल) ऐप, डीवीडीएमएस, एनसीडी ऐप सिकल सेल जांच तथा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई. अनमोल ऐप के माध्यम से गर्भवती महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को डिजिटल रूप से रिकॉर्ड किया जा रहा है. प्रभारी ने निर्देश दिया कि आशा कार्यकर्ताओं द्वारा इस ऐप में सभी आवश्यक डेटा को समय पर और सही ढंग से अपलोड किया जाय. दवा व टीका वितरण प्रबंधन प्रणाली में दवाओं और टीकों की उपलब्धता, आपूर्ति और स्टॉक की समीक्षा की. प्रभारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए और स्टॉक की अद्यतन जानकारी सिस्टम में बनी रहनी चाहिए. एनसीडी ऐप के माध्यम से मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसे गैर संक्रामक रोगों की स्क्रीनिंग की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा हुई. ब्लॉक स्तर पर स्क्रीनिंग की गति को बढ़ाने और डाटा एंट्री में सुधार लाने के निर्देश दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है