20.74 करोड़ की लागत से हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर का स्वास्थ्य मंत्री ने किया शिलान्यास
20.74 करोड़ की लागत से हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर का स्वास्थ्य मंत्री ने किया शिलान्यास
– बिहार में 41 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की होगा बहाली -सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अमदाबाद का शिलान्यास एवं 1.57 करोड़ रूपये की लागत से हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर का हुआ उद्धघाटन फलका सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि राज्य में जल्द ही 41 हजार स्वास्थ्यकर्मियों और मानव बल की बहाली की जायेगी. उन्होंने गुरुवार को कटिहार के फलका प्रखंड क्षेत्र के दरमाही स्कूल से पूरे जिले भर के विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का शुभारंभ किया. मंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले गांवों में अस्पताल नहीं थे. जो अस्पताल थे, वह भी खंडहर और जर्जर थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास हो रहा है. सरकार का ध्यान ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को विकसित करने पर है. ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पताल खोले जा रहे हैं. मंत्री ने जिले के सभी प्रखंडों में 20.74 करोड़ रुपये की लागत से कुल 30 हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर एवं पांच सेंटर तथा जिले के दो विभिन्न स्थलों 85.68 लाख की लागत से स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र एवं तीन विभिन्न स्थलों पर 71.58 लाख राशि से स्वास्थ्य उपकेंद्र ( प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजनांतर्गत ) का निर्माण कार्य का उद्धघाटन रिमोर्ट से किया. उन्होंने कहा कि भारत का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बिहार के दरभंगा में बन रहा है. कटिहार सहित सूबे के 21 जिलों के सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल बना दिया गया है. तीन वर्षों में कटिहार में करीब एक सौ करोड़ की स्वास्थ्य क्षेत्र कार्य किया गया है. बिहार के सभी जिला में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर बना दिया गया है. आगे अब अनुमंडल स्तर पर स्वास्थ्य सविधा बेहतर बनाने का लक्ष्य है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी घटने को लेकर पाकिस्तान पर खूब गरजे. कहा पाकिस्तान कभी सुधरेगा नहीं. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर स्थगित किये है न कि खत्म. देश की सीमा पर हमारे सैनिक तैनात है जबाब देने के लिए. सभा में भारत माता की जय और भारत के सैनिक जिंदा बाद के नारे लगाए गये. सभा को पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ किया. दोनों के नेतृव में केंद्र और बिहार का चौमुखी विकास हो रहा है. खासकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के नेतृत्व में बिहार में स्वास्थ्य विभाग का कायाकल्प हुआ है. पटना से लेकर गांव तक आज स्वास्थ्य सुविधा बेहतर है. इसके अलावा सभा को पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल कुमार चौधरी, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, बरारी विधायक विजय सिंह, कोढ़ा विधायक कविता पासवान, भाजपा जिला अध्य्क्ष मनोज राय, भाजपा नेता रामनाथ पांडे, चंद्रभूषण ठाकुर, बलराम साह, संजय झा, परमानंद शर्मा, अनुज कुमार, प्रमुख दीपशिखा सिंह, जिला परिषद गायत्री देवी, पूर्व प्रमुख सतीश मंडल, मुखिया विनोद मिर्धा आदि ने संबोधित किया. जबकि इस दौरान सिविल सार्जन जितेंद्र नाथ सिंह, चिकित्सा प्रभारी डॉ अश्वनी कुमार, एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार और काफी संख्या में पुलिस शस्त्रबल तैनात थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
