कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, वार्डों को किया जा रहा तैयार

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, वार्डों को किया जा रहा तैयार

By RAJKISHOR K | May 29, 2025 7:23 PM

कटिहार देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी है. इसके साथ ही देश के कई राज्यों के साथ पटना में भी कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये हैं. ऐसे में लोगों को अब कोरोना की लहर की चिंता सताने लगी है. इसको लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग भी अब अलर्ट मोड पर है. हालांकि कोरोना संक्रमण को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग कैसे अपने आप को तैयार रखना है. इन सभी को तैयारी रखनी है. इसको लेकर विभाग की ओर से कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. लेकिन जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से अपने स्तर से इसको लेकर तैयारी जरूर किए हुए हैं. हाल ही में आईसीयू को अपडेट किया गया है. जहां एक डॉक्टर के साथ एएनएम, जीएनएम को डिपूर्ट किया गया है. लेकिन मरीजों को जो सेवा आईसीयू में मिलनी चाहिए. उस सेवा के लिए आईसीयू तैयार नहीं है. गंभीर मरीजों के लिए संसाधन तो मौजूद है. लेकिन उस संसाधन को मरीज को मुहैया कर सकें. संबंधित न तो पदाधिकारी है और न ही टेक्नीशियन सदर अस्पताल में मौजूद है. ऐसे में एक बड़ी चिंता का विषय यह भी है कि सदर अस्पताल कोरोना संक्रमण के गंभीर मामलों में पूरी तरह से अपडेट नहीं है. ऐसे में यदि कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते हैं तो शुरुआती दौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के लिए सदर अस्पताल तो तैयार है. लेकिन गंभीर अवस्था में यदि मरीज को लाइफ सपोर्ट की जरूरत पड़ती है तो वेंटिलेटर पर रखकर उनका इलाज करने में सदर अस्पताल अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है. ऑक्सीजन प्लांट को चलाने के लिए नहीं है टेक्नीशियन मौजूद कोरोना की लहर में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन को लेकर पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ था. संक्रमित मरीज को ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ी थी. इसको लेकर सरकार ने सदर अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट लगाये हैं. जिसमे एक 600 एलपीएम का है दूसरा 280 एलपीएम का है. सदर अस्पताल में दोनों ऑक्सीजन प्लांट से 183 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार करने की क्षमता है. सदर अस्पताल के पुराने किचन के समीप लगाये गये 280 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट में 24 घंटे में 58 जंबो सिलेंडर ऑक्सीजन तैयार होता है. इसके अलावा सदर अस्पताल यूनिसेफ के द्वारा लगाये गये 600 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट में 125 जम्बो सिलेंडर ऑक्सीजन तैयार होता है. ऐसे में खास करके सदर अस्पताल में ऑक्सीजन की कभी कमी नहीं होने वाली है. लेकिन इसमें भी बड़ी परेशानी यह आ रही है कि इस ऑक्सीजन प्लांट को चलाने के लिए टेक्नीशियन ही मौजूद नहीं है. अस्पताल के ही कुछ कर्मी और सुरक्षा गार्ड्स को ऑक्सीजन प्लांट को कैसे स्टार्ट करना है. कैसे बंद करना है, इसकी ट्रेनिंग दी गई है. लेकिन ऑक्सीजन प्लांट को गहराई से समझ सके, और उनके ऑक्सीजन लेवल को जांच सके इसको लेकर संबंधित टेक्नीशियन नहीं है. संक्रमित मरीजों के लिए नहीं बना है कोई स्पेशल वार्ड सदर अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए फिलहाल अभी कोई भी स्पेशल कोरोना वार्ड तैयार नहीं किया गया है. लेकिन विभाग की ओर से आईसीयू कक्ष को ही वार्ड के रूप में तैयार किया गया है. आईसीयू में कुल 12 बेड मौजूद है. जहां पर चार वेंटीलेटर की भी सुविधा उपलब्ध है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की ओर से आईसीयू में डॉ सुलोचना, जीएनएम पिंकी कुमारी, एएनएम अनिता कुमारी को डिपुट किया गया है. यदि कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान होती है तो ऐसे में उन्हें यहां पर रख कर इलाज किया जायेगा. कहते हैं सिविल सर्जन सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. यह चिंता का विषय जरूर है. इसको लेकर हर संभव स्वास्थ्य व्यवस्था की तैयारी की गई है. आईसीयू को भी अपडेट रखा गया है. चिकित्सा और नर्स की भी तैनाती कर दी गई है. जो भी कमी है विभाग को इससे अवगत पहले भी कराया गया है. अभी भी इसकी जानकारी दे दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है