प्रधानाध्यापिका सेवानिवृत्त, दी गयी विदाई

प्रधानाध्यापिका सेवानिवृत्त, दी गयी विदाई

By RAJKISHOR K | May 31, 2025 6:18 PM

कोढ़ा राजकीय बुनियादी विद्यालय कोलासी में शनिवार को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आरती हालदार को सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गयी. प्रधानाध्यापिका को स्वागत के माला, अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. विदाई भाषण में आरती हालदार ने नम आंखों से अपने 33 वर्षों की सेवा-यात्रा को याद किया. कहा मैंने 8 फरवरी 1991 को अपने करियर की शुरुआत राजकीय बुनियादी विद्यालय गेड़ाबाड़ी से की थी. यहां का हर क्षण, हर छात्र, हर सहकर्मी मेरे दिल में बस गया है. कई प्रमुख शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रही. प्राथमिक विद्यालय संथाली टोला के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय शीतलपुर सिमरिया के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार, प्राथमिक विद्यालय सोनापुर की प्रधानाध्यापिका ज्योति कुमारी, पंकजेश कुमार ने अपने विचार रखते हुए आरती हालदार के योगदान की प्रशंसा की. नई प्रधानाध्यापिका के रूप में रीना कुमारी को नियुक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है