न्यूनतम तापमान 9 डिग्री पर बरकार, बढ़ी कनकनी

न्यूनतम तापमान 9 डिग्री पर बरकार, बढ़ी कनकनी

By RAJKISHOR K | January 9, 2026 7:03 PM

कटिहार जिले में ठंड का असर लगातार तेज होता जा रहा है. न्यूनतम तापमान ऊपर आने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को जिले का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पर ही बरकरार रहा. जबकि अधिकतम तापमान भी एक डिग्री नीचे लुढक कर 19 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. तापमान में आई इस गिरावट ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. सुबह और देर रात चल रही सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन पूरी तरह से बढ़ गई है. जिससे लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने से इसका असर सड़कों के यातायात पर भी पड़ा. ठंड बढ़ने का सबसे ज्यादा असर गरीब और जरूरतमंद तबके पर पड़ रहा है. दिहाड़ी मजदूरों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है. बेघर और फुटपाथ पर रहने वाले लोग अलाव के सहारे रात काटने को मजबूर हैं. शुक्रवार के दिन सूर्य के दर्शन तक नहीं हुए. जिससे लोगों को एक जरा भी राहत का अनुभव नहीं हुआ. चल रही तेज पछुआ हवा ठंड को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. शहर और ग्रामीण इलाकों में चौक-चौराहों पर लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते नजर आ रहे है. बढ़ती ठंड के बीच अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. सर्दी, खांसी, बुखार और सांस से जुड़ी बीमारियों के मरीज अधिक संख्या में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल ठंड से राहत मिलने के आसार कम हैं. आने वाले कुछ दिनों तक तापमान ऐसे ही बने रहेंगे. विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की है. बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रशासन से भी अलाव और अन्य राहत व्यवस्था बढ़ाने की मांग की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है