पंचायत समिति की बैठक में आपूर्ति, आवास, शौचालय, बिजली बिल का मुद्दा छाया रहा

पंचायत समिति की बैठक में आपूर्ति, आवास, शौचालय, बिजली बिल का मुद्दा छाया रहा

By RAJKISHOR K | December 24, 2025 7:33 PM

बरारी प्रखंड सभाकक्ष में पंचायत समिति की सामान्य बैठक प्रमुख नसतारा खातुन की अनुपस्थिति में उपप्रमुख रैनी कौर की अध्यक्षता में बीडीओ धमेन्द्र कुमार धीरज ने बैठक का संचालन किया. बैठक में शौचालय, आवास, आपूर्ति, विद्यालय में चहारदिवारी, बिजली बील की दोहरी मार की समस्या का मुद्दा छाया रहा. सदन में सदस्यों ने समस्याओं को रखते हुए बताया कि समस्या का निदान नही होना बड़ी समस्या है. गांवों में शौचालय की मार झेल रही ग्रामीण जनता तक लाभ नहीं मिल रहा. आवास की स्थिति यह है कि लाभुक का नाम आ गया लेकिन बिना सहायता शुल्क के काम नहीं होता. राशन कम देने का मामला उठाया गया. गरीबों को मिलने वाली राशन मे कटौती की शिकायत पर भ्रष्टाचारियों की बाढ़ आ जाती है. अधिकारी सुनते नहीं है. बिजली बिल पर सदन में बताया गया कि कई उपभोक्ता को बिजली बिल की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. गलत मीटर रीडिंग के कारण हो रही परेशानी. अंचल में परिमार्जन मामले में धीमी गति से किसान काफी हलकान है. नामांतरण का काम में बिना कारण खारिज करना जनता की समस्या को बढ़ाना है. सदन में षष्ठम वित्तीय योजना के क्रियान्यवयन पर चर्चा की गयी. सभाकक्ष एवं प्रखंड कक्ष प्रमुख कक्ष आदि का सालों साल रंगरोगन करने एवं अंचल कार्यालय आदि का रंगरोगन नहीं करने आदि मामला उठा. विधायक विजय सिंह ने सभी विभागीय अधिकारी को सचेत कर कहा कि व्यवस्था में सुधार करें अन्यथा जनता की तकलीफ पर बख्शा नहीं जायेगा. बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज कुशवाह, बीपीआरओ राजकुमार सिंह, मनरेगा पीओ श्यामदेव, प्रमुख प्रतिनिधि इलियास, सांसद प्रतिनिधि सिमरनजीत सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि राजीव भारती, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुशर्रफ हुसैन, बाल विकास परियोजना, कृषि सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है