हर घर जल-नल योजना, 150 फीट पर कर दी बोरिंग

हर घर जल-नल योजना, 150 फीट पर कर दी बोरिंग

By RAJKISHOR K | December 12, 2025 7:18 PM

– जिसकी वजह से आर्सेनिक व आयरन की मात्रा पानी में अधिक, लोग पानी पीकर हो रहे बीमार बलिया बेलौन मुख्यमंत्री की ड्रीम प्रॉजेक्ट योजनाओं में शामिल हर घर जल नल योजना को कारगर करने के लिए सरकार हर एक प्रयास कर रही है. लेकिन यह प्रयास विफल साबित हो रहा है. ज्ञात हो कि उनासो पचगाछी पंचायत के वार्ड पांच बठौरा गांव में हर घर जल नल के तहत जल का नल पहुंचाया गया है. संवेदक निर्धारित गहराई पर बोरवेल नहीं किये जाने के कारण आर्सेनिक व आयरन युक्त पानी सप्लाई हो रहा है. बठौरा निवासी जय नारायण शर्मा ने कहा लोग स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग प्रमंडल कटिहार मुख्यमंत्री हर घर नल जल योजना के द्वारा जो पानी की आपूर्ति की जा रही है. वो पीने के लायक तो छोड़िए कपड़ा धोने लायक तक नहीं है. पानी की गुणवत्ता बहुत खराब है. ग्रामीणों ने बताया की पूर्व में पानी ठीक मिल रही थी. हाल के दिनों में संवेदक 150 फीट पाइप बोरवेल कर पानी की आपूर्ति कर रहा है. जिसमें आर्सेनिक और आयरन की मात्रा बहुत ज्यादा है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया पंप से पानी की आपूर्ति शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से आपूर्ति नहीं करते हुए संवेदक पर विभागीय कार्रवाई की मांग की है. 450 फीट की जगह 150 फीट पर पानी की आपूर्ति की जा रही है. जिसमें आर्सेनिक और आयरन की मात्रा ज्यादा है. लोगों ने कहा इस पानी का सेवन करने से लोग बीमारी का शिकार हो सकते हैं. इस संदर्भ में लोग स्वस्थ प्रमंडल कटिहार के कार्यपालक अभियंता मुकेश विश्वास ने दूरभाष पर बताया उक्त वार्ड पांच में जहां से पानी में शिकायतें मिली है. वहां के पानी को सैंपल के लिए लैब में टेस्टिंग के लिए भेजा जायेगा. संबंधित जेई को निर्देशित कर दिया गया है.जल्द समस्या का समाधान कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है