हज यात्री मक्का-मदीना को हुए रवाना
हज यात्री मक्का-मदीना को हुए रवाना
आबादपुर हज के पाक सफर के लिए बारसोई प्रखंड के विभिन्न स्थानों से हज यात्रियों का एक जत्था गुरुवार की शाम मक्का-मदीना की ओर रवाना हुआ. इस मौके पर परिवार वालों, रिश्तेदारों व शुभचिंतकों ने हज को जा रहे जायरिनों से बारी-बारी से गले लगकर उन्हें फूल मालाओं सेे नवाजा व उनकी खैर एवं सलामती की दुआएं मांगी. इस दौरान लोगों व अजीजों ने हज यात्रियों से मदीना पहुंचकर मदीना वालों से सलाम कहने की गुजारिश की. रवानगी के मौके पर हज यात्रियों ने पाक परवर दिगार की बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क की तरक्की व अमन-चैन की दुआएं मांगी. साथ ही मुल्क के हर बला से महफूज रखने की दरख्वास्त की. मौके पर क्षेत्र के चापाखोर पंचायत स्थित छोगरा ग्राम से गुलाम मूर्तजा, बाजितपुर से नजमा खातून, शमशुल हक आदि हज यात्री हज को रवाना हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
