गुरूकुल स्कूल के बच्चे प्रांतीय प्रश्न मंच प्रतियोगित में भाग लेने के लिए हुए रवाना
गुरूकुल स्कूल के बच्चे प्रांतीय प्रश्न मंच प्रतियोगित में भाग लेने के लिए हुए रवाना
मनिहारी गुरुकुल फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च ट्रस्ट, पटना के तत्वावधान में पुपरी, सीतामढ़ी में आयोजित प्रांतीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में भाग लेने गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे रवाना हुए. गुरूकुर मनिहारी व गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, मुजवरटाल के 12 छात्र व छात्रों का समुह जानकी एक्सप्रेस से पुपरी के लिए रवाना हो गये. मनिहारी स्टेशन पर इन बच्चों को विदा करने और उनका उत्साहवर्धन करने बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे. प्रांतीय स्तर प्रतियोगिता में चयनित बच्चों ने पहले विद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया. विद्यालय स्तर की प्रश्न मंच प्रतियोगिता तीन समूह में आयोजित की गई थी. कक्षा चतुर्थ और पंचम का समूह राइजिंग स्टार का था. षष्ठ और सप्तम कक्षा का मॉर्निंग स्टार और अष्टम – नवम कक्षा का डायनेमिक स्टार था इन समूह के बच्चों की प्रतियोगिता अपने-अपने कक्षा स्तर के विज्ञान, अंग्रेजी व्याकरण और भारतीय जीवन मूल्यों एवं संस्कारों पर आधारित आराधना पुस्तक पर आधारित थी. विद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में राइजिंग स्टार से प्रथम स्थान विराट सिंह, शानवी पांडे व प्रज्ञा कुमारी ने प्राप्त किया. मॉर्निंग स्टार से विद्या सिंह, स्वीटी कुमारी सत्यम कुमार व डायनेमिक स्टार से गुलशन कुमार, रोशन कुमार प्रतीक कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया. गुरुकुल फाउंडेशन से जुड़े बिहार प्रांत के 15 विद्यालयों के बच्चों की प्रांतीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता, पुपरी में 80 बच्चे भाग ले रहें है. मौका पर गुरुकुल, मनिहारी के निदेशक राजकिशन, प्राचार्य मंजू सिंह, प्रबंधक सहदेव कुमार, मुजवर के प्राचार्य फणींद्र नाथ झा के अलावे अभिभावकों ने अपनी शुभकामना व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
