मदरसा हमीदिया में जश्न ए दस्तारबंदी 21 जनवरी को

मदरसा हमीदिया में जश्न ए दस्तारबंदी 21 जनवरी को

By RAJKISHOR K | January 16, 2026 6:44 PM

बलिया बेलौन मदरसा हमीदिया सदापुर बालूगंज में तालीमी बेदारी के मौके पर कांफ्रेंस का आयोजन 21 जनवरी को किया जायेगा. मदरसा के प्रधान मौलवी फुजेल अहमद ने बताया की इस मौके पर नये हाफिज को सनद देने के लिए जश्न दस्तारबंदी का भी आयोजन होगा. पीर ए तरीकत अल्हाज सैयद शाह नजामुद्दीन अशरफी की सरपरस्ती में मौलाना फुजेल अहमद की अध्यक्षता में जलसा एवं जश्न ए दस्तारबंदी का आयोजन होगा. मौलाना कारी निसार अहमद, मौलाना गोलाम सरवर चतुर्वेदी, शहबाज रेजा नूरी, मौलाना मनौवर आलम अशरफी, मौलाना इश्तियाक आलम मिशबाही आदि की तकरीर होगी. जश्न दस्तारबंदी का सफल आयोजन के लिए मदरसा के सचिव हाजी जुल्फकार अनवर, अध्यक्ष नजीर आलम, डॉ महबूब आलम, जुनेद अहमद, अवैश आलम आदि का सहयोग प्राप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है