कोढ़ा थाना में गुंडा परेड का किया गया आयोजन

कोढ़ा थाना में गुंडा परेड का किया गया आयोजन

By RAJKISHOR K | August 17, 2025 7:57 PM

कोढ़ा कोढ़ा थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष सुजीत कुमार के नेतृत्व में गुंडा परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान क्षेत्र में सक्रिय अपराध प्रवृत्ति के नामजद व चिन्हित व्यक्तियों को थाने पर बुलाकर उनकी हाजिरी कराई गई तथा उनसे पूछताछ की गयी. थानाध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि यदि इनमें से कोई भी व्यक्ति भविष्य में आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना थाना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. गुंडा परेड के दौरान थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने सभी नामांकितों को समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर शांति और सद्भाव का वातावरण बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है. पुलिस हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है. गुंडा परेड की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में संतोष और विश्वास का माहौल देखा गया. अपराध प्रवृत्ति के लोगों में पुलिस प्रशासन का खौफ स्पष्ट रूप से नजर आया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है