तुर्की मुख्य सड़क किनारे कचरा का लगा है अंबार

तुर्की मुख्य सड़क किनारे कचरा का लगा है अंबार

By RAJKISHOR K | December 12, 2025 7:00 PM

फलका भंगहा चौक से कुछ दूरी पर भंगहा तुर्की मार्ग पर सड़क किनारे कचरा का अंबार लगे रहने के कारण उससे उठने वाले दुर्गंध से राहगीरों व स्थानीय ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे कूड़ा कचरा का अंबार लगा दिया गया है. आवगमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त मार्ग से जब गुजरते हैं. दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि भंगहा तुर्की मार्ग में जिस जगह सड़क के किनारे कचरा का ढेर लगा हुआ है. आने जाने में भी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. कचरा से उठने वाली दुर्गंध से कई प्रकार की बीमारियां भी उत्पन्न होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. सड़क किनारे से कचरा उठाव को लेकर प्रखंड में भी पदाधिकारी को कई बार अवगत कराया गया एवं आवेदन भी दिया गया. आज तक सड़क के किनारे से कचरा को नहीं हटाया गया. ग्रामीण व समाजसेवी, बुद्धिजीवियों ने कचरा उठाव कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है