गांवों को डूबाने को आतुर हो चुकी है गंगा

गांवों को डूबाने को आतुर हो चुकी है गंगा

By RAJKISHOR K | August 6, 2025 7:16 PM

कुरसेला नदियों में उफान यथावत है. बाढ़ निचले भूभाग से गुजर कर गांवों में पहुंचने लगा है. गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने से दहशत है. बाढ़ के बढ़ते संकट को भांप कर निचले क्षेत्र के गांवों के लोग परिवार के साथ रेल माल गोदाम, पत्थर बांध, रेल समपार ढाला सहित ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं. पिछात खेती के पाट, मक्का, मूली आदि फसले बाढ़ से डूब कर बर्बाद हो चुकी है. फसलों की क्षति से किसानों में हताशा है. फसलों के क्षतिपूर्ति के लिए किसान राहत सहायता के लिए सरकार से आस लगाये हुए है. बाढ़ के विकट होते हालात के बीच पशुपालक पशु चारा के अभाव में सूखे क्षेत्रों की ओर पलायन कर रहे हैं. गंगा कोसी के जलस्तर में निरंतर वृद्धि बनी हुई है. कोसी नदी का जलस्तर कुरसेला में खतरा निशान के उपर प्रवाहित हो रहा है. नदी का जलस्तर उच्चतम बाढ़ निशान की ओर बढ़ रही है. गंगा नदी के सैलाव का बढ़ना जारी है. एक साथ दो नदियों के बाढ़ से प्रखंड क्षेत्र का अधिकांश भूभाग जलमग्न हो चुका है. दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के पत्थल टोला गांव के संपर्क सड़क के बाढ़ में डूबने से आवागमन ठप हो गया है. नाव के सहारे गांव के ग्रामीण मुख्य सड़क तक आवागमन कर रहे हैं. बाघमारा, पचखूटी सड़क पर नाव चल रहा है. बल्थी महेशपुर मेहर टोला जाने वाले सड़क पर बाढ़ का तेज बहाव हो रहा है. घुरना, बल्थी, महेशपुर सड़क सह बांध पर बाढ़ का दबाव बढ़ रहा है. गंगा, कोसी नदी के जलस्तर वृद्धि से निचले क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ प्रवेश करता जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र के मलेनिया, मिर्जापुर, बसुहार मजदिया, खेरिया, बालू टोला, तीनघरिया, पत्थल टोला, मोकना टोला, मधेली, शेरमारी, चांयटोला, बाघमारा, मेहर टोला, कुरसेला बस्ती, रामपुर ग्वालटोली, कटरिया, चापर, कमलाकान्ही, देवीपुर, बल्थी महेशपुर आदि गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश करता जा रहा है. माना जा रहा है कि नदियों के जलस्तर वृद्धि का रफ्तार बने रहने पर आगामी दो दिनों में प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों को सड़क संपर्क भंग हो जायेगा. जरलाही पंचायत के मोकना विद्यालय में बाढ़ का पानी प्रवेश करने से पठन- पाठन बाधित हो गया है. मधेली के बारह नम्बर ठोकर पर गंगा नदी का दबाव बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है