एफएसएल की टीम ने की असमीना खातून हत्याकांड की जांच

आजमनगर थाना क्षेत्र की महेशपुर पंचायत के माराडांगी गांव में नवविवाहिता की पति व ससुराल वालों द्वारा पीट-पीटकर हत्या के बाद शव को फंदे में लटका कर साक्ष्य को छिपाने की कोशिश के मामले में आजमनगर पुलिस व एफएसएल की टीम ने तकनीकी जांच रविवार को की गयी

By RAJKISHOR K | November 30, 2025 5:56 PM

आजमनगर. आजमनगर थाना क्षेत्र की महेशपुर पंचायत के माराडांगी गांव में नवविवाहिता की पति व ससुराल वालों द्वारा पीट-पीटकर हत्या के बाद शव को फंदे में लटका कर साक्ष्य को छिपाने की कोशिश के मामले में आजमनगर पुलिस व एफएसएल की टीम ने तकनीकी जांच रविवार को की गयी. जांच टीम ने कई नमूने लेकर भागलपुर सहित अन्य जांच लेबों में भेजा गया. गौरतलब है कि हत्या में शामिल लोगों को सजा दिलाये जाने को लेकर न्यायालय में सबूत इकट्ठा करना तथा तकनीकी जांच करनी पड़ती है. इस बाबत पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर घटना की तह तक पहुंचते हैं. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि तकनीकी जांच के लिए पहुंची एफएसएल की टीम ने घटना से जुड़े कई नमूने साथ ले गये. जिससे तकनीकी आधार पर हत्या का सबूत इकट्ठा करने के लिए अपेक्षित सहयोग मिल सकेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हत्यारोपित की अविलंब गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ कर दी गयी है. हत्यारोपित बहुत जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है