मनिहारी नगर में ठंड में ठहरने व भोजन की निशुल्क व्यवस्था

मनिहारी नगर में ठंड में ठहरने व भोजन की निशुल्क व्यवस्था

By RAJKISHOR K | December 24, 2025 6:59 PM

– नगर मुख्य पार्षद ने फीता काटकर किया उदघाटन मनिहारी ठंड में मनिहारी नगर क्षेत्र में शहरी बेघर लोगों के लिए दो स्थानों में ठहरने की निशुल्क व्यवस्था की गयी है. दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत किया गया है. गंगा घाट और हल्का कचहरी के समीप अस्थायी आश्रय स्थल बनाया गया है. नगर मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव ने फीता काटकर उदघाटन किया. नगर मुख्य पार्षद लाखो यादव ने बताया कि ठंड के मौसम में 24 घंटा की सुविधा है. कंबल, चादर, पानी, बिजली आदि की सुविधा उपलब्ध है. जरूरतमंद लोग भी इस अस्थायी आश्रय स्थल में ठहर सकते है. 28 फरवरी तक चलेगा. दोनों आश्रय स्थल मिलाकर कुल 34 बेड लगाए गये है. नगर मुख्य पार्षद ने कहा कि भोजन का पहले रूपया कुछ लगता था. इस बार मेरी ओर से निशुल्क भोजन दिया जायेगा. नगर कार्यपालक पदाधिकारी अरविन्द कुमार ने बताया कि मनिहारी में ठहरने की व्यवस्था नहीं है. यहां बाहर के यात्री भी रह पायेंगे. सभी सुविधा निशुल्क मिलेगी. नगर कार्यपालक पदाधिकारी अरविन्द कुमार, नगर उप मुख्य पार्षद शुभम पोद्दार, स्वच्छता पदाधिकारी आरूष, जेई रिजवान, सामुदायिक संगठक भवानी सिन्हा, पूर्व उपमुख्य पार्षद मुस्ताक, ललन साह, कुन्दन यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है