तेलता में बन रहे 30 बेड के भवन में अनियमितता

तेलता में बन रहे 30 बेड के भवन में अनियमितता

By RAJKISHOR K | January 10, 2026 6:49 PM

अनियमितता पर विधायक ने जतायी अपनी आपत्ति बलरामपुर प्रखंड के तेलता अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन 30 बेड के भवन में गंभीर अनियमितता बरती जा रही है. ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक संगीता देवी ने भवन निर्माण कार्य का जायजा लिया और अनियमितता देख कार्य रोकने का निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारी को दी है. भवन का निर्माण बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल) के द्वारा किया जा रहा है. भवन निर्माण एजेंसी साई कॉन्ट्रैक्शन को अस्पताल का शेष कार्य पूरा करने के लिए दिया गया है. जिसकी लागत 346.24 लाख रुपए है.आरोप है अस्पताल के भवन निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी करते हुए घटिया गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. तीन नंबर की ईंट और खराब किस्म की गिट्टी के प्रयोग के कारण भवन का निर्माण पूरा होने से पहले ही उसकी छत और दीवारें ढहकर गिरने लगी हैं. भवन की इस स्थिति को देखकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि यह भवन क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है. लेकिन घटिया निर्माण कार्य से यह भविष्य में खतरे का कारण बन सकता है. ग्रामीणों ने आशंका जताई कि यदि समय रहते इसकी जांच नहीं हुई तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता. जानकारी मिलने पर बलरामपुर विधायक संगीता देवी ने निर्माण कार्य पर कड़ी नाराजगी जताई है. विधायक ने संबंधित विभाग को तत्काल निर्माण कार्य रोकने तथा पूरे मामले की शिकायत दर्ज कर जांच कराने की बात कही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जनस्वास्थ्य से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इस संबंध में जब कार्यस्थल के प्रभारी कनीय अभियंता उज्ज्वल आनंद से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है