पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष को मिली राष्ट्रीय जिम्मेदारी, बने आपदा राहत फोरम के वाइस चेयरमैन
पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष को मिली राष्ट्रीय जिम्मेदारी, बने आपदा राहत फोरम के वाइस चेयरमैन
– बिहार से राष्ट्रीय पटल पर एक व गौरवपूर्ण उपलब्धि कटिहार मारवाड़ी युवा मंच के बिहार प्रांत के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष आकाश अग्रवाल को पंचदशम राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय आपदा राहत फोरम का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है. इस महत्वपूर्ण दायित्व पर उनकी नियुक्ति से पूरे बिहार प्रांत में हर्ष का माहौल है. आकाश अग्रवाल मंच में लंबे समय से सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं. कार्यकाल के दौरान उन्होंने संगठन को सामाजिक सेवा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. उनकी कार्यकुशलता, नेतृत्व क्षमता व समर्पण को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण राष्ट्रीय जिम्मेदारी सौंपी गयी है. उनकी इस उपलब्धि पर मारवाड़ी युवा मंच कटिहार शाखा सहित मंच के विभिन्न पदाधिकारियों व सदस्यों ने उन्हें बधाई दी. बिहार प्रांत अध्यक्ष अश्विनी खटोड़, पूर्व बिहार प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंघी, वर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास खंडेलिया, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री प्रशांत खंडेलिया सहित कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी व सदस्य शामिल हैं. आकाश अग्रवाल मंच के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहे हैं. हमें गर्व है कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सेवा का यह अवसर मिला है. उनके अनुभव और मार्गदर्शन से न केवल मंच को बल मिलेगा. बल्कि हम जैसे युवाओं को भी सीखने की प्रेरणा प्राप्त होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
