पूर्व मंत्री की पुत्री ने राहुल गांधी को मखाना फोड़ी मजदूरों की समस्या राहुल गांधी को बतायी

पूर्व मंत्री की पुत्री ने राहुल गांधी को मखाना फोड़ी मजदूरों की समस्या राहुल गांधी को बतायी

By RAJKISHOR K | August 24, 2025 7:46 PM

कोढ़ा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा कोढ़ा पहुंची थी. इस दौरान स्थानीय राजनीति में सक्रिय आरजेडी नेत्री पूनम दास, जो पूर्व मंत्री की बेटी होने के साथ-साथ कोढ़ा में पार्टी का नेतृत्व कर रही हैं. राहुल गांधी से मुलाकात की. कोढ़ा स्थित मखाना फोड़ी में लेकर गयी. जहां उन्होंने मखाना किसानों और मजदूरों से उनका परिचय कराया. इस दौरान किसानों ने अपनी समस्याएं राहुल गांधी के समक्ष रखीं. पूनम दास ने बताया कि मखाना, मक्का, धान और केला यहां की प्रमुख फसलें हैं. लेकिन किसानों को उत्पादन से लेकर विपणन तक कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने राहुल गांधी को विस्तार से अवगत कराया कि किसानों को उचित दाम नहीं मिल पाता. सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं है और श्रमिकों को मजदूरी भी समय पर नहीं मिलती. पूनम दास ने इस मुद्दे पर खुलकर राहुल गांधी से चर्चा की और क्षेत्र की किसानों की आवाज़ दिल्ली तक पहुंचाने की अपील की. राहुल गांधी ने भी किसानों और मजदूरों से बातचीत की और भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से उठाया जायेगा. यह मुलाकात स्थानीय राजनीति के लिहाज से भी अहम मानी जा रही है. क्योंकि पूनम दास लगातार कोढ़ा क्षेत्र में सक्रिय हैं. वोट अधिकार यात्रा के मंच से उन्होंने अपनी राजनीतिक उपस्थिति भी दर्ज करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है