धान लदे पिकअप से 106 कार्टून में 1071.96 लीटर विदेशी शराब बरामद

गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस ने की कार्रवाई

By Prabhat Khabar Print | May 13, 2024 11:34 PM

कटिहार. मनिहारी थाना क्षेत्र के मियांपुर में उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर धान लदे पिकअप भान से 106 कार्टून शराब बरामद किया. सहायक उत्पाद अवर निरीक्षक रवि कुमार सहित अन्य उत्पाद बल मनिहारी थाना क्षेत्र में छापेमारी व चेकिंग अभियान चला रखी थी. इसी दौरान मियापुर के समीप पिकअप डब्लूबी 59 ए 5232 कीचड़ में फंसी हुई थी. गाड़ी में धान लोड था. सहायक सहायक उत्पाद अवर निरीक्षक को संदेह हुआ और उसने उत्पाद बल को पिकअप भान की जांच करने का निर्देश दिया. कुछ पुलिस कर्मी गाड़ी के ऊपर चढ़कर धान का बोरा हटाकर जब जांच की तो अंदर शराब का कार्टून मिला. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि पिकअप भान के ऊपर से धान का बोरा हटाए जाने पर 106 कार्टून शराब बरामद की गयी. तदोपरांत कीचड़ में फंसे गाड़ी को उत्पाद पुलिस ने बाहर निकाल कर उसे अपने कब्जे में लिया. गाड़ी लावारिस स्थिति में पड़ी थी. इस बाबत गाड़ी निबंधन संख्या के आधार पर आरोपी के विरुद्ध कांड दर्ज कर बरामद शराब व गाड़ी को जब्त कर लिया है. संभवत रात में तस्कर शराब की खेप डिलीवरी प्वाइंट तक ले जा रहे थे. गाड़ी फंस जाने के कारण सुबह हो गयी. शराब के धंधे बाज पुलिस गिरफ्त से बचने के लिए तस्कर व चालक दूर से नजर बनाए रखे होंगे. यही वजह रही कि गाड़ी लावारिस स्थिति में बरामद किया गया. मनिहारी थाना क्षेत्र के मियांपुर में धान लदे पिकअप भान से 579.960 लीटर विदेशी शराब एवं 492 लीटर बियर कुल 1071.960 लीटर शराब बरामद किया गया है. बरामद गाड़ी के निबंधन संख्या के आधार पर कांड दर्ज कर शराब वह गाड़ी को जब्त कर लिया है. जब शराब की अनुमानित कीमत तकरीबन छह लाख रुपये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version