नंदग्राम जरलाही के 400 घरों में घुसा बाढ़ का पानी

नंदग्राम जरलाही के 400 घरों में घुसा बाढ़ का पानी

By RAJKISHOR K | August 10, 2025 7:17 PM

कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के मखदुमपुर पंचायत के नंदग्राम जरलाही वार्ड संख्या 11 में कोसी नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ का पानी घुस गया है. स्थिति इतनी भयावह है कि गांव के लगभग 400 परिवारों के घर जलमग्न हो चुका है. चूल्हा-चौकी से लेकर मवेशियों का चारा तक पानी में डूब चुका है. प्रभावित ग्रामीणों में राम सखन पासवान, राजीव पासवान, मसूदन महलदार, तिरवेणी साह, कीरो महलदार, राजेन्द्र महलदार, संतोष महलदार, मुकेश महलदार, सुनील मंडल, अनिल मंडल, जलो परिहार, फूलो यादव, मनोज महलदार सहित सैकड़ों परिवार भारी संकट में हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र राहत सामग्री, चारा, सुरक्षित स्थानों पर पुनर्वास की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है