बाढ़ पीड़ितो के साथ बरारी सीओ के भेदभाव रवैये के विरूद्ध पीड़ितों ने किया घेराव
बाढ़ पीड़ितो के साथ बरारी सीओ के भेदभाव रवैये के विरूद्ध पीड़ितों ने किया घेराव
– मुख्य पार्षद बरारी नगर पंचायत के नेतृत्व में घंटों किया प्रदर्शन, कहा वंचितों को मिले लाभ – वार्ड नम्बर तीन के पचास बाढ़ प्रभावितों में महज तीन का मिला जीआर राशि कटिहार बरारी प्रखंड के बरारी नगर पंचायत वार्ड तीन जीरा पट्टी टोला के बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए सामुदायिक कीचन शिविर और जीआर राशि में अंचल पदाधिकारी द्वारा भेदभाव करने के विरूद्ध बरारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद बबीता कुमारी कश्यप के नेतृत्व में सोमवार को अंचल कार्यालय पहुंच कर सीओ का घेराव किया गया. बरारी मुख्य पार्षद बबीता कुमारी कश्यप के नेतृत्व में सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों ने सीओ के विरूद्ध आक्राेश प्रकट किया.उन्होंने कहा कि बरारी प्रखंड के बाढ़ पीड़ित गरीब परिवारों के साथ भेदभाव कर हकमारी हो रही है. उन्होंने कहा कि बरारी नगर पंचायत के वार्ड संख्या तीन जीरा पट्टी टोला में जितने भी लोग बसे हुए हैं. दस वर्ष पूर्व गंगा नदी के कटाव से बेघर होकर यहां शरण लिये हुए हैं. यह क्षेत्र बरंडी कोसी नदी से घिरा हुआ है. हर साल बाढ़ और सीपेज के पानी से लगभग दो सौ से अधिक परिवार प्रभावित होते हैं. इस वर्ष भी सैकड़ों लोग प्रभावित हुए है. अंचल पदाधिकारी द्वारा अपने कर्मचारियों के साथ घर-घर जाकर निरीक्षण करने के बाद भी इन पीड़ित परिवारो का नाम सूची में शामिल नहीं किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी समुचित ढंग से सामुदायिक किचन शिविर में भोजन नहीं दिया जा रहा है. समुचित ढंग से शिविर में राशन उपलब्ध नहीं कराया गया. साथ ही बाढ़ का पानी घर से निकला भी नहीं और कीचन शिविर बंद कर दिया गया. उन्होंने कहा कि पक्षपात कर बिचौलियों के कारण जीआर सूची में इन बाढ़ पीड़ितों का नाम शामिल नहीं किया गया है. सामुदायिक कीचन शिविर और जीआर राशि में अनदेखी की गयी है. मुख्य पार्षद बबीता कुमारी कश्यप ने कहा कि इस तरह का मामला बरारी प्रखंड के सभी बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों की है. कई बाढ़ पीड़ितों का नाम जान बूझकर वंचित किया गया है. वंचित परिवारों का नाम जीआर सूची में शामिल नहीं किया गया तो आंदोलन को उग्र कर पीड़ित परिवारों के साथ भूख हड़ताल पर बैठेंगे. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में बाढ़ प्रभावित परिवार मौजूद थे. सरकारी गाइडलाइन के अनुसार दिया जा रहा जीआर राशि सरकारी गाइडलाइन के अनुरूप बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सामुदायिक कीचन खोलकर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इस टोला में पचास बाढ़ प्रभावितों की सूची उपलब्ध हुआ है. जिसमें तीस बाढ़ प्रभावितों के खाते में जीआर की राशि भेज दी गयी है. जिनका नाम छूट गया है. जांच कर ऐसे लोगों का नाम जोड़ा जायेगा. दूसरे लॉट के तहत ऐसे बाढ़ पीड़ितों के खाते में जीआर की राशि भेज दी जायेगी. बाढ़ प्रभावितों को मानक के अनुरूप सभी को लाभ दिया गया है. कुछ और भी लाभुक होंगे. जिन्हें चिन्हित कर इसका लाभ दिया जायेगा. मनीष कुमार, सीओ, बरारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
