मनिहारी के दिलारपुर के बाढ़ पीड़ितों ने डाटा ऑपरेटर पर लगाया आरोप
मनिहारी के दिलारपुर के बाढ़ पीड़ितों ने डाटा ऑपरेटर पर लगाया आरोप
– बाढ़ राहत जीआर सूची में गड़बड़ी का लगाया आरोप मनिहारी बाढ़ राहत जीआर की सूची में भारी हेराफेरी के खिलाफ दिलारपुर पंचायत के सैकड़ों बाढ़ पीड़ित अंचल कार्यालय पहुंचे. हंगामा करने लगे. अंचल कार्यालय के डाटा ऑपरेटर मिथिलेश कुमार पर सूची में गड़बड़ी करने का आरोप लगा है. असली बाढ़ पीड़ितों का नाम व खाता नंबर बदलकर फर्जी लोगों को जीआर का लाभ दिया गया है. हंगामे के दौरान भीड़ ने कार्यालय का घेराव कर नारेबाज़ी की. डाॅटा ऑपरेटर को तत्काल निलंबित करने की मांग की जा रही थी. पंचायत समिति सदस्य कुंदन पासवान, संजय मंडल, वार्ड सदस्य जैदुर आलम, मो आज़ाद ने बीच-बचाव कर माहौल शांत कराया. बाढ़ पीड़ित शमीम, आईस, नौशाद अली, अब्दुल रजक, दुलाल, अमरूल, शरीफुल, सत्तार मजहरूल ने साफ़ कहा कि 2024 की सूची में उनका नाम था. पर 2025 की सूची में बिचौलियों की मिलीभगत से उन्हीं क्रम संख्याओं पर फर्जी नाम और बैंक खाता डाल दिया गया. दिलारपुर में वार्ड संख्या 1, 2 और 3 के सौ से अधिक बाढ़ पीड़ित इस घोटाले की वजह से जीआर अनुदान से वंचित रह गए है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और एसडीएम से सूची की जांच कराने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. डाटा ऑपरेटर ने बताया कि हमने कुछ नहीं किया है. आरोप गलत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
