यज्ञशाला मैदान में धूमधाम के साथ मनाया जायेगा पांच दिवस गणेश महोत्सव, तैयारी पूरी

बड़े उत्साह के साथ बुधवार को गणेश चतुर्थी पर्व मनाया जायेगा. इसको लेकर शहर के तमाम गणेश मंदिरों में मंगलवार की देर रात तक तैयारी चलती रही.

By RAJKISHOR K | August 26, 2025 6:18 PM

कटिहार. बड़े उत्साह के साथ बुधवार को गणेश चतुर्थी पर्व मनाया जायेगा. इसको लेकर शहर के तमाम गणेश मंदिरों में मंगलवार की देर रात तक तैयारी चलती रही. दूसरी तरफ यज्ञशाला मैदान में पांच दिवसीय गणेश महोत्सव को लेकर मंगलवार को भगवान गणेश की शोभायात्रा के साथ महोत्सव प्रारंभ हो गया. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के यज्ञशाला मैदान में धूमधाम के साथ पांच दिवस गणेश महोत्सव मनाया जायेगा. मंगलवार को भगवान गणेश की प्रतिमा को पूरे शहर में भ्रमण कराया गया. श्रद्धालु नाचते-गाते भगवान गणेश की जय कारा लगाते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए. भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ श्रद्धालु ढोल-नगाड़े की धुन पर पूरे शहर का भ्रमण किया. शोभा यात्रा शिव मंदिर चौक से निकलकर दौलत राम चौक, पानी टंकी चौक, बनिया टोला, ऋषि भवन रोड होते हुए यज्ञ शाला मैदान पहुंचकर भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा को पूजा पंडाल में स्थापित किया गया. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए थे. सभी भगवान गणेश के आगमन को लेकर अपनी खुशी जाहिर की. गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे से पूरा शहर गूंजता रहा. बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की जायेगी. संध्या महाआरती का आयोजन किया जायेगा. इस पांच दिवसीय गणेश महोत्सव में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. गणेश महोत्सव में भव्य श्रृंगार, महा आरती, भजन कीर्तन, भव्य रासलीला, महाभोग, शोभायात्रा भक्ति ज्ञान संगीत का आयोजन किया जायेगा. इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री यज्ञशाला गणेश महोत्सव समिति के अशोक कुमार साह, शंभू अग्रवाल, दिलीप पूर्वे, राजेश महासेठ, मनीष कुमार, गोपाल वर्णवाल, भवेश मंडल, प्रमोद पोदगा, सन्नी राजपाल, आनंत साह, प्रभात साह आदि लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है